गुजरात की सत्ता बचाने में बीजेपी कामयाब हो गई है मगर उसकी सीटों की संख्या घट गई है। वहीं कांग्रेस ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि दोनों के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। गुजरात में बीजेपी 2012 के 115 सीटों से घटकर 99 पर आ गई है जो बहुमत के आंकड़े से सिर्फ सात सीट आगे है। वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली है। गुजरात में बीजेपी लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है।

दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में सत्ता कांग्रेस के हाथ से निकल कर बीजेपी के पास चली गई है। बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिला है। बीजेपी को यहां 68 में से 44 और कांग्रेस को 22 सीटें मिली हैं। मगर यहां बीजेपी को सबसे बड़ा झटका पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के हार जाने की वजह से लगा है। धूमल सुजानपुर सीट से हार गए हैं।

इससे पहले दोपहर को पीएम मोदी सोमवार सुबह जब संसद भवन परिसर पहुंचे, तो उन्होंने वहां इकट्ठा मीडियाकर्मियों का पहले अभिवादन किया और फिर विक्ट्री साइन दिखाया। गुजरात में इस बार दो चरणों में चुनाव हुए थे। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले गए, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई। इन दोनों चरणों में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था।

इससे पहले 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी, वहीं कांग्रेस को महज 61 सीटें हासिल हुई थी। इस चुनाव में बीजेपी को जहां 68.41 फीसदी तो कांग्रेस के खाते में 38.9 फीसदी वोट गए थे। वहीं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 33.5% वोट हासिल हुए। इस लिहाज़ से अगर देखें तो बीजेपी को 162 सीटें और कांग्रेस को महज़ 17 सीटों पर बढ़त हासिल थी।