हॉलीवुड की जानी मानी पॉप स्टार बियोंसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। बियोंसे ने हालही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। जो आज एक महीने के हो गए हैं। बियोंसे ने पहली बार अपने दोनों बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। बियोन्से ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर की है। बियोन्से ने इन बच्चों को 14 जून 2017 को जन्म दिया था। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सर कार्टर और रूमी आज एक महीने के हो गए हैं फोटो में बियोन्से का वजन काफी कम नजर आ रहा है और उन्होंने अपने दोनों बच्चों को गोद में ले रखा है। बियॉन्से ने अपने दोनों बच्चों की तस्वीर के साथ-साथ उनका नाम भी इंस्टाग्राम पर ही बता दिया है। उन्होंने बेटे का नाम सर कार्टर और बेटी का नाम रूमी रखा है। तस्वीर में वो अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही हैं। ।
फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद ही बियोंसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब शेयर हो रही है और लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
एशले जॉय के नाम से लिखा गया है कि इससे पहले कि हम नाम को जाने सर का मतलब भगवान, रुमी का मतलब खूबसूरती तो बह रही है-
Before y'all start trashing the names.
Sir means "Man of rank; Lord"
Rumi means "Beauty that flows."
You're welcome! #beyoncetwins— Ashley Joy (@AshleyJoySpeaks) July 14, 2017
ऑल ब्लैक कॉडियन के नाम से लिखा गया है कि तस्वीर सच में प्रतिकात्मक है-
https://twitter.com/allblackcodeine/status/885730270623617024
मिलानी फिजारडो लिखती हैं कि मैं इस इंतजार में हूं कि बियांस की शेयर की तस्वीर कब दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तसेवीर बनती है-
Me waiting for Beyoncé and her twins to break the world record of the most liked photo in the world #beyoncetwins pic.twitter.com/SRnqvqXK6U
— Mel (@MPaola_333) July 14, 2017
अंजली लिखती हैं कि रानी बेंस ने आखिरकार अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर कर ही दीं, सर कार्टर और रूमी को शुभकामनाएं-
Queen Bey finally introduces her babies! Welcome Sir Carter and Rumi, everyone! #Beyonce #beyoncetwins pic.twitter.com/NJwRs4sIjn
— Anjali (@MsAnjaliB) July 14, 2017
नैली जे लिखती हैं कि एक बार फिर रानी बियोंस ने मेरा सब कुछ चुरा लिया इस फोटो के साथ-
And once again the queen @Beyonce has snatched my edges and everything else that comes with. #beyoncetwins pic.twitter.com/Uo5QBgJW5x
— Nelly J (@Xo__Jenny) July 14, 2017