बिहार से हॉलीवुड

film 5

गरम मसाला गर्ल नीतू चंद्रा को अक्षय कुमार के अपोजिट लांच मिला, लेकिन वह उसका खास फायदा नहीं उठा सकीं. हिंदी फिल्मों से बोरिया-बिस्तर उठा, तो मैडम साउथ इंडियन फिल्मों में किस्मत आजमाने चल पड़ीं. लेकिन साउथ का मामला जरा अलग है. वहां एक्ट्रेस अनलिमिटेड एक्सपोजर के बाद रिटायर कर दी जाती है. यही हाल नीतू का हुआ. कुछ समय तक उन्होंने अपने निर्देशक भाई के साथ भोजपुरी फिल्मों के उत्थान के नाम पर दौड़-भाग की, लेकिन बात नहीं बनी. अब लगता है, बात बनती नजर आ रही है, क्योंकि उन्हें एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट हाथ लगा है. ‘द वस्र्ट डे’ नाम से बन रही इस हॉलीवुड फिल्म में उन्हें लीड विलेन का रोल मिला है. अब देखते हैं, इस बिहारी गर्ल के करियर का ऊंट किस करवट बैठता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *