नई दिल्ली। भारती एयरटेल छह सर्किलों में वीडियोकॉन के 1,800 मेगाहर्ट्‌ज बैंड वाले स्पेक्ट्रम 4,428 करोड़ रुपये में खरीदेगी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को भारती एयरटेल की ओर से यह जानकारी दी गई है। इस बिक्री से वीडियोकॉन को लगभग दोगुना फायदा हुआ है। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ने नवंबर 2012 में 2,221.44 करोड़ रुपये में इन सर्किलों के लिए स्पेक्ट्रम खरीदा था।

बीएसई को दी सूचना में भारती एयरटेल ने कहा, ‘भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस के साथ 4,428 करोड़ रुपये का अधिग्रहण संबंधी पक्का समझौता किया है। इसके तहत उसे छह सर्किलों में 1,800 मेगाहर्ट्‌ज बैंड वाले स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार होगा।’ इन छह सर्किलों में बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात शामिल हैं। यह स्पेक्ट्रम 18 दिसंबर, 2032 तक के लिए वैध हैं। एक दिन पहले ही आइडिया सेल्यूलर के साथ वीडियोकॉन की डील टूट गई थी।

भारती एयरटेल को इस सौदे से इसलिए फायदा होने वाला है क्योंकि हरियाणा को छोड़कर बाकी पांच सर्किलों में उसके पास 1800 मेगाहर्ट्ज वाले स्पेक्ट्रम नहीं है। इसी स्पेक्ट्रम पर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां 4जी सेवाएं देती है। इस सौदे की बदौलत एयरटेल को देशभर में 4जी सेवाएं लॉन्च करने में सहूलियत होगी। उसके पास अभी 15 सर्किलों में 4जी सेवा देने के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज वाले स्पेक्ट्रम हैं। अब उसके 4जी सर्किलों की संख्या 19 हो जाएगी।