बीफ के बवाल से घाटी भी सुलगने लगी

श्रीनगर / नई दिल्ली ( ओपिनियन पोस्ट ब्यूरो )। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गोहत्या की अफवाह के बाद हुए हमले में घायल जाहिद की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई है। श्रीनगर में इस कारण तनाव का माहौल है। कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं आज अलगाववादियों ने बंद भी बुलाया है। उधमपुर में पेट्रोल बम हमले में बुरी तरह झुलसे एक ट्रक खलासी की मौत के बाद आज आहूत बंद के मद्देनजर कश्मीर के आठ पुलिस थाना इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं और कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गोहत्या की अफवाह के बाद हुए हमले में घायल जाहिद की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई है। श्रीनगर में इस कारण तनाव का माहौल है। कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं आज अलगाववादियों ने बंद भी बुलाया है।
श्रीनगर के भी उन छह पुलिस थाना इलाकों में इसी प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं, जहां जाहिद की मौत के बाद कल विरोध प्रदर्शन हुए थे। ये प्रभावित इलाके एम आर गंज, नौहटटा, सफा कदाल, मैसुमा, रैनावाड़ी और खानयार हैं।
एक बड़े अधिकारी ने बताया कि कटटरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी और जेकेडीएफपी नेता शब्बीर अहमद शाह समेत कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद रखा गया है। घाटी के कई हिस्सों में कल हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद ऐहतियातन कदम उठाते हुए प्रतिबंध लगाए गए हैं। udhampur-1
जाहिद की मौत की सूचना उसके पैतृक गांव बातेनगू पहुंचते ही कल वहां बंद हो गया। इसके बाद वहां एवं कुलगाम में आसपास के क्षेत्रों और श्रीनगर के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच झड़पें हुईं।
इस मामले में गिरफ्तार नौ में से पांचों आरोपियों पर कड़े प्रावधान वाला जन सुरक्षा कानून लगाया गया है। राज्य सरकार के एक विमान के जरिए जाहिद का शव कल शाम दिल्ली से कश्मीर लाया गया और उसे अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव ले जाया गया। सत्तारूढ़ पीडीपी प्रमुख एवं अनंतनाग की सांसद महबूबा मुफ्ती, राज्य के वित्त मंत्री हसीब ए द्राबू और कानून मंत्री बशारत बुखारी शव को लेने के लिए यहां हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
जेकेएलएफ और अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों ने घाटी में बंद का आहवान किया है। एक कश्मीरी पंडित संगठन, कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति, कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, व्यापरियों के संगठनों और परिवहन संघ ने बंद को समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *