यूपी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख़्स गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि अहमद नामक युवक को मोबाइल और फर्जी पते पर लिए गए सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये शख्स से स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली से आए खुफिया विभाग के अफसर भी पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बीती छह जुलाई को 20 साल के फरहान ने विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फरहान देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र में कवलाछापर गांव का रहने वाला है।

खबर है कि फरहान ने अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन अभय प्रसाद को मोबाइल फोन से 15 अगस्त को विधानसभा को उड़ाने की धमकी दी थी। उसे तरकुलवां थानाक्षेत्र में बंधे के पास से कल गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *