मोबाइल विवाद में जवान ने मेजर को मारी गोली

कश्मीर में सेना के एक जवान ने अपने ही मेजर को गोली मार दी जिसके चलते मेजर की मौत हो गई है। मामला उत्तरी कश्मीर के बारामुला में स्थित उरी सेक्टर का है। सेना के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि कर दी है और कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी जवान ड्यूटी पर तैनात था और मोबाइल पर गेम खेल रहा था। जब मेजर ने उसे देखा तो उन्होंने इस बात के लिए रोका, उसे डांट लगाई और उसका मोबाइल छीन लिया। इससे गुस्साए जवान ने मेजर को गोली मार दी जिससे मेजर की मौके पर ही मौत हो गई। सेना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार 71 सशस्त्र रेजिमेंट के मेजर शिखर थापा इन दिनों 8 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित बुचार पोस्ट पर उन्होंने एक जवान को ड्यूटी के समय मोबाइल फोन पर व्यस्त पाया। मेजर ने जवान से कहा कि वह संवेदनशील इलाके में ड्यूटी पर होते हुए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए उसकी शिकायत कमांडिंग अफसर से करेंगे। इसके बाद उन्होंने उसे डांटते हुए फोन छीन लिया जिससे वह नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद जैसे ही मेजर आगे बढ़े गुस्साए जवान ने एके-47 से उन पर गोलियां बरसा दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *