एम्बुलेंस से हटेगा समाजवादी शब्द

लखनऊ।

यूपी सरकार के मंत्रियों को मंत्रालय अलॉट किए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन का मुआयना किया, तो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सचिवालय का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अब एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटा लिया जाएगा।

इसी कड़ी में योगी सरकार के एकमात्र मुस्लिम चेहरे अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने ऑफिस में आजम खान की तस्वीर देखकर भड़क गए और अफसरों को पीएम मोदी व सीएम योगी की तस्वीरें लगाने के आदेश दिए। उधर, पर्यावरण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने ऑफिस के कमरे में गंदगी देख खुद ही झाड़ू लगाई।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सचिवालय का जायजा लिया। इस दौरान वह अफसरों के कमरे, टॉयलेट और सीढ़ियों पर फैली गंदगी देखकर भड़क गए और उन्हें साफ करने का आदेश दिया। उन्होंने नकल माफिया से सख्ती से निपटने और यूपी बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता लाने पर भी जोर दिया।

सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि गेहूं कटाई का टाइम है। ऐसे में तय रेट पर ही गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर की जाए। सीएम ने कानून व्यवस्था की हालत देखने के लिए हजरतगंज थाने का निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को स्वच्छता और वक्तव्य की शपथ दिलावाई। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने विभाग के अफसरों को शपथ दिलवाई और कहा कि एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटा लिया जाएगा।

परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विभाग का जायजा लिया और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों को मिनी बसों से जोड़ा जाएगा। बस डिपो में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। निक्कमे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

22 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अपने ऑफिस (एनेक्सी) का मुआयना किया था। इस दौरान कमी दिखने पर मौके पर मौजूद अफसरों को साफ-सफाई की वार्निंग दी और कहा कि सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों के पान-गुटखा खाकर न आने, प्लास्ट‍िक के यूज पर बैन लगाने सहित कई आदेश जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *