मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह अभी लापता हैं। दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह और मां ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती और दो अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
स्वाति सिंह का आरोप है कि गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान बीएसपी नेता उन्हें और उनकी बेटी को गाली दे रहे थे। मायावती जी ऐसे नेताओं को क्यों नहीं हटा रही हैं। स्वाति सिंह का कहना है कि मेरी बेटी को बेवजह इसमें घसीटा जा रहा है। वह दिमाग़ी तौर पर काफ़ी परेशान है।
दयाशंकर सिंह की पत्नी ने कहा कि उनके पति को पार्टी से निकाले जाने के बाद भी मायावती संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को बीएसपी समर्थकों की ओर से धमकियां मिल रही हैं। अगर उनके बच्चों को कुछ हुआ तो इसके लिए मायावती ज़िम्मेदार होंगी।
बीजेपी से बर्खास्त किए गए नेता दयाशंकर सिंह के अभद्र बयान के बाद सभी पार्टियों में खलबली मच गई है। जहां एक तरफ़ बीएसपी में उबाल है वहीं सपा साफ़ तौर पर कुछ बोलने से बचती नज़र आई तो बीजेपी और एनडीए के नेता बचाव की मुद्रा में नज़र आए।
गुरुवार को संसद में बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
हालांकि बताया जा रहा है कि मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस की तलाश जारी है।