छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। राज्य के 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं।
साल 2013 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाई थी। वहीं कांग्रेस को 39 सीटों पर, बीएसपी को एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार की जीत हुई थी।
छत्तीसगढ़ के अलावा 4 और राज्यों में वोटों की गिनती जारी हैं। राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और मध्यप्रदेश में भी वोटिंग चल रही है।