aap netaदिल्ली में एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी का विवाद और गरमा गयाहै। पिछले चार दिनों से एमसीडी के कर्मी हड़ताल पर हैं। रविवार को अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और विधायक रविवार को अपने वालंटियरों और पीडब्लूडी कर्मियों के साथ एक बार फिर झाड़ू उठाकर सफाई में जुटे पर हड़तालियों ने कई जगह उन्हें खदेड़ दिया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने पटपड़गंज मे कूड़े के ढेर के पास खड़े होकर सिर्फ फोटो खिंचवाई और चले गए। मामले की गंभीरता को देख पीडब्लूडी मंत्री सतेन्द्र जैन ने आपात बैठक बुलाई है। लेकिन हड़ताली सफाईकर्मियों का कहना है कि जब तक हमें वेतन नहीं मिलता, न हम सफाई करेंगे और न किसी और को करने देंगे। हम अपने बच्चों को भूखे नहीं मरने देंगे।