विशेष संवाददाता
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2017 के लिए होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं की तारीख घोषित कर दी है । ये परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी और 29 अप्रैल तक चलेंगी । हालाँकि 10 की परीक्षाएं 9 अप्रैल को ही खत्म हो जायेंगी लेकिन 12वीं की परीक्षा 29 अप्रैल तक चलेंगी । यह सीबीएसई की प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। 2017 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी सीबीएसई ने अपनी सभी तैयारियां पूरी करने के बाद ये एलान किया हैं। कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर संशय बना हुआ था । सीबीएसई ने परीक्षा की डेट शीट वेबसाइट पर जारी कर दी है ।
इस बार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के अनिवार्य करने के बाद 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ गई है। बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 6 लाख के करीब लडकियां और 8 लाख के करीब छात्र शामिल हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल भी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं एक साथ शुरू की थी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च 2016 से 28 मार्च 2016 तक और 12वीं कक्षा की 1 मार्च से 22 अप्रैल 2016 तक करवाई गई थी। सीबीएसई 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं करवाने के साथ साथ देश में कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी करता है, जिसमें नेट, टीचर टेस्ट आदि शामिल है। साथ ही शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम और भी चलाता है। साथ ही स्कूलों को मान्यता देने आदि का कार्य भी सीबीएसई के हाथ में है। सीबीएसई 3 नवंबर 1962 से देश में काम कर रहा है।