एटा। मौत कब किस रूप में आ जाए, कहा नहीं जा सकता। लेकिन जब मौत आसमान से टूट कर गिरती है तो बचने का मौका नहीं देती। कुछ ऐसा ही हादसा एटा में मंगलवार को अमंगलकारी साबित हो गया। दोपहर करीब 12 बजे हुए इस हादसे में रोडवेज बस के ऊपर हाईटेंशन लाइऩ का तार टूटकर गिर गया। इसमें बस में सवार 7 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। करीब 12 लोग घायल हैं,  इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर जिला प्रशासन पहुंच चुका था।

एटा से मैनपुरी को जा रही बेवर डिपो की बस में करीब 50 सवारी थीं। एटा में सैंथरी के पास हाईवे पर बस के ऊपर अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। बरसात होने के चलते बस में करंट फैल गया। चीख पुकार मच गई। जीटी रोड पर गड्ढे होने से उस समय बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी। महिलाएं और बच्चे सीढ़ी से उतरकर भागने लगे, जबकि काफी लोग खिड़की से कूदे। सीढ़ी से उतरने वालों की मौत हो गई, जबकि खिड़की से कूदने वाले बच गए।

राहगीर मुकेश यादव ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। दूसरे राहगीरों ने यथासंभव बचाव कार्य किया। इस हादसे में मुन्नी देवी पत्नी पुरवेश, 15 वर्षीय पुत्र गौरव निवासी पटियाली, प्रकाशवती (70) पत्नी कैलाश सिंह निवासी पिलुआ एटा समेत 7 लोगों की मौत हो गई। अन्य की पहचान नहीं हो सकी। करीब 12 लोग घायल हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर सदर विधायक आशू और डीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके थे।