सुजुकी अपनी 2019 जिग्सर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है. रिपोट्र्स के मुताबिक, नई जिग्सर का डिजाइन थीम GSX-s सीरीज पर बेस्ड होगा. इसमें नए हेडलैंप्स, टेल लैंप्स और नए डिजाइन वाला फ्यूल टैंक दिया जाएगा. इसमें नया डिजिटल कंसोल दिया जा सकता है, जिसमें पहले के मुकाबले ज्यादा इंफॉर्मेशन होंगी. इसके अलावा बाइक की क्वालिटी भी फाइन है. 2019 जिग्सर १55 में सिंगल डाउन ट्यूब चेसिस दिया जाएगा. इसमें मौजूदा वर्जन का सस्पेंशन सिस्टम दिया जाएगा. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है. रिपोट्र्स की मानें, तो 2019 जिग्सर 155 में पावर के लिए 154.9 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो 8000 आरपीएम पर 14.8 PS का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 5-स्पीड गियर बॉक्स से लैस होगा. इसका फ्यूल इंजेक्शन और कार्बुरेटर मॉडल एक समान फिगर देगा. 2019 जिग्सर 155 में मौजूदा वर्जन का ब्रेकिंग सिस्टम व फ्रंट में 266 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया जाएगा. रियर में भी 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक व सिंगल चैनल ्रक्चस् ब्रेकिंग सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड होगा.