बीसीसीआई द्वारा जारी खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रेक्ट की सूची में रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को ग्रेड ए में जगह दी गई है। इस घोषणा के साथ ही इन दिग्गज खिलाड़ियों की सालाना फीस में भी बढ़ोतरी हो गई है। दरअसल ग्रेड ए खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई एक साल के लिए 2 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट करती है जो कि ग्रेड बी से दोगुना है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इसका प्रभाव इनके ग्रेड पर जरूर पड़ेगा।

मैच फीस संवर्द्धन एक अक्‍टूबर, 2016 से प्रभावी होगा। टेस्‍ट मैच की फीस प्रति मैच 15 लाख रुपये होगी है, जबकि वन-डे और टी-20 इंटरनेशनल की फीस क्रमश: 6 लाख और 3 लाख रुपये होगी।

बीसीसीआई की आज जारी सूची के अनुसार:
ग्रेड ए खिलाड़ी: विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, मुरली विजय।

ग्रेड बी खिलाड़ी: रोहित शर्मा, के एल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह।

ग्रेड सी खिलाड़ी: शिखर धवन, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव, यजुवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शर्दुल ठाकुर, रिषभ पंत।