ताइवान में 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद गुरुवार को आए कई शक्तिशाली झटकों (आफ्टरशॉक्स) से राहत कार्यो में बाधा पहुंची है। भूकंप में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 226 घायल हुए हैं।

‘एफे’ के अनुसार, भूकंप पूर्वी शहर हुआलिएन में मंगलवार रात आया। भूकंप के बाद 62 लोगों अभी भी लापता है जिनकी आवासीय व व्यवसायिक इमारत यनमेन कुइडी और मेलियन होटल के मलबे में फंसे होने की आशंका है, जो भूकंप के कारण करीब 45 डिग्री के कोण पर झुक गई थी।

स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार सुबह एक आफ्टरशॉक की चेतावनी जारी की थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, जिसकी तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। ताइवान के भूकंपीय निरीक्षण केंद्र ने मंगलवार को आए भूकंप के बाद से लगभग 200 झटके दर्ज किए हैं।