वीवो ने अपना स्मार्ट फोन वीवो Y91 3जीबी रैम वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,990 रुपये है. यह स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर में आसानी से उपलब्ध है. इसका 2जीबी वेरिएंट भारत में पहले से मौजूद था. कंपनी ने यह फोन इसी साल लॉन्च किया है. 3जीबी रैम को छोडक़र फोन के सारे फीचर्स 2जीबी मॉडल जैसे हैं. इसमें 6.22 इंच फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720&1520 पिक्सल है. ड्यूड्रॉप नॉच वाले इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.6 प्रतिशत है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 13 मेगा पिक्सल (एफ/2.2) और 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का डुअल रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगा पिक्सल कैमरा है, जिसमें पोट्र्रेट मोड, स्लो मोशन कैप्चर जैसे फीचर भी हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं. फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही इसमें 4030 mah की बैटरी है.
Related Posts
आईफोन, सैंमसंग के धमाके से डर गया ‘10.ओआर-ई’
अजय विद्युत ऐसा बहुत कम ही देखने में आता है कि किसी बहुप्रचारित मोबाइल फोन की लांचिंग सेल को ही…
ब्राजील में व्हाट्सऐप पर बैन
ब्राजीलिया। आज के दौर में जहां पर कोई व्हाट्सऐप यूज कर रहा है, उस दौर में ब्राजील में व्हाट्सऐप पर 72…
आपके काम का है वॉट्सऐप का यह फीचर
नई दिल्ली। बाजार में आए दिन नए-नए गैजेट और ऐप आ रहे हैं। इन ऐप की ठीक से जानकारी हो…