नई दिल्‍ली। आपकी जेब में एक लाख 20 हजार रुपये हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए काफी सुविधाजनक हो सकता है। दरअसल, पतले गैजेट बनाने में अमेरिकी टेक दिग्‍गज एचपी ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। उसने अपना स्‍पेक्‍टर 13 लैपटॉप भारत में लांच किया है जिसकी मोटाई 10.4 मिमी और स्‍क्रीन 13.3 इंच की है, जो गोरिल्‍ला ग्‍लास 4 से प्रोटेक्‍टेड है। इससे पहले 12 इंच वाले मैकबुक और 13 इंच के मैकबुक एयर की गणना सबसे पतले लैपटॉप के रूप में होती रही है। कंपनी की मानें तो यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है।

लैपटॉप की खासियत की बात करें तो इसके कीबोर्ड में लाइट लगी हैं जिससे अंधेरे में भी लैपटॉप पर आसानी से काम किया जा सकता है। बेसिक बैरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की मेमोरी है। इसे इंटेल के छठे जनरेशन के प्रोसेसर आई5 और आई7 से लैस किया जा सकता है। अन्‍य सुविधाओं में दो पावरफुल फैन और तीन यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। बैटरी बैकअप साढ़े नौ घंटे का है जो चार सेल की 38 डब्‍ल्‍यूएचआर एलआई-आईओएन बैटरी से मिलता है। इसके दो शक्तिशाली स्‍पीकर अच्‍छी आवाज उपलब्‍ध कराते हैं। लैपटॉप में एल्‍यूमिनियम का अधिक उपयोग किए जाने से यह हल्‍का होने के साथ साथ अच्‍छे लुक में नजर आता है। बॉडी को कार्बन फाइबर से बनाया गया है।