नई दिल्ली। विश्व संगीत दिवस (21 जून) उन 92 शहरों के लिए संगीत की सौगात लेकर आया है जहां अभी एफएम रेडियो की फ्रिक्वेंसी नहीं पहुंच रही है। केंद्र सरकार ने इन शहरों में एफएम रेडियो शुरू करने के लिए 266 एफएम चैनलों के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अब रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कस्बों और नार्थ ईस्ट के महत्वपूर्ण क्षेत्रों समेत 92 शहरों में एफएम रेडियो की गूंज सुनाई पड़ेगी। सरकारी एफएम चैनलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से मन की बात को साझा करते हैं, जिससे रेडियो की लोकप्रियता काफी बढ़ी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एफएम चैनलों के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए सूचना जारी की है। इसमें आवेदन के लिए अंतिम तिथि का उल्लेख पहली अगस्त के रूप में किया गया है। इस बहुप्रतीक्षित कदम से छोटे कस्बों और शहरों में रेडियो सेवाएं शुरू किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
दूसरे बैच में नीलामी के लिए जो 69 शहर चुने गए हैं उनमें 20 शहर ऐसे हैं जहां 111 चैनल शुरू किए जाने हैं। इन शहरों की आबादी तीन से 10 लाख है। 38 शहर ऐसे हैं जहां 117 चैनल शुरू किए जाने हैं। यहां की आबादी एक से तीन लाख है। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों और नार्थ ईस्ट के 11 शहरों जिनकी आबादी एक लाख तक है, 33 एफएम चैनल शुरू किए जाने हैं।