स्‍वतंत्रता दिवस पर 399 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर

नई दिल्‍ली। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर विमानन कंपनी स्‍पाइसजेट एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत 399 रुपये के बेस फेयर में डोमेस्टिक और 2,999 रुपये के शुरुआती बेस फेयर में इंटरनेशनल फ्लाइटों के लिए टिकट बुक किया जा सकेगा। स्‍पाइसजेट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक,  इस विशेष ऑफर के तहत 09 से 11 अगस्‍त की मध्‍य रात्रि तक टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। टिकटों की संख्‍या सीमित है और इसे ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर हासिल किया जा सकेगा। स्पाइसजेट की ओर से लांच किए गए ऑफर में डोमेस्टिक फ्लाइटों के लिए बेस फेयर 399 रुपये होगा। ग्राहक को टैक्स अलग से देना होगा। ऑफर पर 18 अगस्‍त से 30 सितंबर के बीच सफर किया जा सकेगा। बेस प्राइज सिर्फ एक तरफ का होगा,  वापसी के लिए अलग बुकिंग करानी होगी। ऑफर कुछ चुनिंदा रूटों के लिए होगा।

इसमें अहमदाबाद-मुंबई,  अमृतसर-श्रीनगर,  बंगलूर-चेन्‍न्‍ई, बंगलूर-कोच्चि, कोयंबटूर-हैदराबाद,  जम्‍मू-श्रीनगर,  मुंबई-गोवा और मुंबई-हैदराबाद के अलावा कुछ अन्‍य रूट शामिल हैं।

इंटरनेशनल फ्लाइटों के लिए बेस फेयर 2,999 रुपये से शुरू होगा। इस ऑफर पर 18 अगस्‍त से 30 के बीच सफर किया जा सकेगा। स्‍पाइसजेट के मुताबिक, यह ऑफर कुछ चुनिंदा रूटों के लिए होगा। इसमें दुबई-दिल्‍ली, दुबई-मुंबई के अलावा अन्‍य रूट शामिल हैं। बेस प्राइज पर टैक्‍स भी देना होगा। बेस प्राइज सिर्फ एक तरफ का होगा,  वापसी के लिए अलग बुकिंग करानी होगी।

ऑफर के तहत की गई बुकिंग को कैंसिल करने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि, बेस प्राइस पर लगने वाला टैक्स रिफंडेबल होगा।  ऑफर के तहत ग्रुप बुकिंग नहीं कराई जा सकेगी। साथ ही, ब्लैक आउट डेट भी एप्लिकेबल होगा। ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग www.spicejet.com के साथ स्‍पाइसजेट के एप्प और ऑन लाइन ट्रेवल पोर्टल और ट्रेवल एजेंट के जरिये की जा सकती है। स्पाइसजेट के ट्रेवल पार्टनर की साइट पर भी बुकिंग की सुविधा है। फ्लाइट के शेड्यूल और टाइमिंग में भी बदलाव हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *