कोनराड संगमा मेघालय के पूर्व मुख्‍यमंत्री और लोकसभा के पूर्व स्‍पीकर स्‍व. पीए संगमा के बेटे हैं। कोनराड संगमा मेघालय में मजबूत नेता हैं। कोनराड राज्य में आठवीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक दल के नेता भी हैं और पार्टी की कमान भी इन्ही के हाथों में है।

27 जनवरी 1978 को जन्मे कोनराड संगमा वेस्ट गारो हिल्स जिले के सेलसेल्ला निर्वाचन क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया। कोनराड संगमा 2008 में मेघालय के सबसे युवा वित्त मंत्री बने थे और अभी वह मेघालय की तुरा सीट से लोकसभा सदस्य हैं।

संगमा की स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने बीबीए वॉर्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पूरा किया और एमबीए टनाका बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से 2004 में किया।

मेघालय विधानसभा में 2009-2013 तक कोनराड संगमा विपक्ष के नेता रहे। वह अभी तुरा सीट से लोकसभा सांसद हैं, जो उनके पिता पीए संगमा के निधन के बाद खाली हुई थी। 2016 में पीए संगमा के निधन के बाद कोनराड तूरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।