यूजीसी ने फर्जी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की ताजा लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है जो एडमिशन की परेशानी से जूझ रहे हैं। कहीं भी एडमिशन लेने के चक्कर में करियर दांव पर लग सकता है। लिस्ट के मुताबिक देशभर में 23 फर्जी यूनिवर्सिटी और 279 टेक्निकल संस्थान हैं जो बगैर डिर्गी देने के अधिकार के ऑपरेट कर रहे हैं। यूपी में सबसे ज्यादा 9 फर्जी विश्वविद्यालय हैं तो वहीं दिल्ली में 66 फर्जी संस्थान टेक्निकल डिग्री देने का वादा करते हैं।

यूजीसी ने एडमिशन सीजन शुरू होने से पहले ये लिस्ट जारी कर छात्रों की मदद करने की कोशिश की है।

ugc 1

ugc 2

ugc 3

ugc4