पोलियो टीकाकरण सवालों के घेरे में आ गया है क्‍योंकि हैदराबाद में पिछले दिनों पोलियो वायरस मिलने से खलबली मच गई है। अब लोग यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि क्‍या दो बूंद जिंदगी की काम नहीं आई जिसकी चर्चा पूरे देश में है।

बता दें कि सरकार समय-समय पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप उपलब्ध कराती है जिसका प्रचार-प्रसार भी व्यापक तौर पर किया जाता है। इसके प्रचार में दो बूंद जिंदगी की बोल कर अमिताभ बच्चन लोगों को जागरूक करते नजर आते हैं।

अब तेलंगाना सरकार एक स्पेशल कैम्पेन शुरू करने जा रही है। तेलंगाना में एक नाले से लिए गए पानी के नमूने में खतरनाक पोलियो वाइरस (पी2 स्ट्रेन) के मिलने की पुष्‍टि हुई है। सरकार ने इसकीजानकारी मिलने के बाद इसे दुनिया के लिए चिंताजनक बताया। सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि वायरस फैल सकता है और देश के दूसरे राज्यों में बच्चों को पोलियो का मरीज बना सकता है।तेलंगाना सरकार ने  मामले को गंभीरता से लेते हुए जिनीवा से पोलियो के तीन लाख वैक्सीन मंगानेकी बात कही है। इस वाइरस से बचाव के लिए सरकार ने हैदराबाद और रंगारेड्डी  जिलों के तीन लाख बच्चों का टीकाकरण कराने का फैसला किया है। बताया जा रहा  है कि यह वाइरस ‘वैक्सीन डिराइव्ड पोलियो वैक्सीन (वी़डीपीवी)’ प्रजाति का  है।

2010 के बाद भारत में पोलियो के वीडीपीवी आम जगहों पर नहीं मिले और 2013 में ही डब्ल्यूएचओ ने भारत को पूरी तरह से पोलियो फ्री देश घोषित किया। वायरस के मिलने के फौरन बाद ही स्वास्थ मंत्रालय ने इलाके में अपनी टीम रवाना कर दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि वायरस हैदराबाद में नहीं है,  लेकिन इसके अन्य राज्यों में फैलने का गंभीर खतरा नजर रहा है। पोलियो एक संक्रामक बीमारी है जो आमतौर पर छोटे बच्चों में होती है। इसे लाइलाज माना जाता है, क्‍योंकि इससे होने वाला लकवा ठीक नहीं हो सकता। इसलिए इससे बचाव रखना ही जरूरी है। पोलियो से बचाव के लिए बच्चों को ओरल वैक्सीन दी जाती है।