आज आए परिणामों ने घोषित कर दिया की डोनाल्ड अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। रिपब्लिकन पार्टी डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों में हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है, लेकिन ज्योतिषी राजीव नारायण शर्मा ने ट्रंप की काफी कम अंतर से जीत की घोषणा 2 नवंबर को ही कर दी थी । उनका कहना था कि ज्योतिष गणना के मुताबिक ट्रंप की जीत पहले से ही निश्चित थी।

अब राजीव नारायण शर्मा ने पाकिस्तान को लेकर घोषणा कि है कि जल्द ही पाकिस्ताने में तख्ता पलट होगा। राजीव के मुताबिक पाकिस्तान पर चन्द्रमां और शुक्र की दशा चल रही है, पाकिस्तान की कुंडली के हिसाब से आठवें और दसवें घर में बदलाव हो रहा है यानी कि मंगल और शनि हाउस एक्सचेंज कर रहे हैं जिसका मतलब हुआ कि आने वाले समय में पाकिस्तान की हकूमत में बड़ा बदलाव होगा।दसवां घर शासक का और आठवां घर गहरे षडयंत्र का संकेत दे रहा है। पाकिस्तान की कुंडली के हिसाब से आने वाले समय में पाक मे फौज की हूकूमत होगी। यह सब आठ नवंबर से लेकर महीने के अंत तक होना संभव है। राजीव यह भी बताते हैं कि भारत के लिए यह तख्ता पलट सही साबित नहीं होगा।

हालांकि  ज्योतिषीय भविष्यवाणियों  के इतर भी मीडिया में खबरें आती रही हैं कि अब पाकिस्तान में नवाज शरीफ का पत्ता साफ होने वाला है। बता दें कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ दो महीने बाद 26 नवंबर को रिटायर होंगे और नवाज शरीफ की सत्ता की उम्र अभी पौने दो बरस बची हुई है। इन दोनों के बीच सेना के पांच अफसर ऐसे हैं, जिनमें से कोई एक नवंबर के बाद पाकिस्तान का जनरल हो सकता है।