श्रीनगर।आतंकियों पर भारत की सख्‍ती के परिणाम सामने आ रहे हैं। अब ढूंढ कर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्‍पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया,  बांदीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। बांदीपोरा के अरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया छुपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी,  जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक हथियार भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया, अभियान जारी है और इसके बारे में और अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। रविवार को सीमा पार से आए चार पाकिस्तानी आतंकियों ने आर्मी बेस पर हमला कर 18 जवानों की जान ले ली थी। इन चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

यही नहीं, मंगलवार और बुधवार को पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया, जिसका भारत ने माकूल जवाब दिया। इसमें सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 8 से 10 आतंकियों को ढेर कर दिया था।