मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक गुरु भैय्यू जी महाराज ने कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है- ‘मैं बहुत परेशान होकर दुनिया छोड़ रहा हूं, मौत के बाद मेरे परिवार का खयाल रखें’। पुलिस के मुताबिक, भैय्यू जी पारिवारिक विवाद की वजह से काफी तनाव में चल रहे थे, खुदकुशी की यही वजह है। पुलिस इस मामले में भैय्यू जी के परिवारवालों से भी पूछताछ करेगी।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनक अग्रवाल ने भैय्यू जी के मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि भैय्यू जी महाराज के ऊपर राज्य सरकार के समर्थन का काफी दबाव था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। वो काफी मानसिक दबाव में थे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एमपी के सीएम भैय्यू जी महाराज के अचानक निधन पर शोक जताया है। संत भय्यू जी महाराज को श्रद्धांजलि। देश ने संस्कृति,ज्ञान और सेवा की त्रिवेणी व्यक्तित्व को खो दिया। आपके विचार अनंत काल तक समाजद को मानवता की सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भैय्यू जी महाराज ने अपने बंगले के दूसरी मंजिल पर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से पारिवारिक विवाद की वजह से वह काफी परेशान थे।

अभी कुछ महीने पहले शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में जिन पांच संतों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया था, भैय्यू जी महाराज भी उनमें से एक थे। हालांकि उन्होंने उसे ठुकरा दिया था।