रेलवे PSU राइट्स की बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है। कंपनी का 460 करोड़ का IPO 67 गुना तक सब्सक्राइब हुआ था। राइट्स 185 रुपए के लिस्टिंग प्राइस से 2.7 फीसदी बढ़कर 190 रुपए पर खुला। लगातार तेजी के साथ ये शेयर इस वक्त 6.5 फीसदी की तेजी के साथ तेज हो रहा है।

लगातार 11वें महीने सेल्स बढ़ने से बजाज ऑटो के शेयर 3.20 फीसदी तक बढ़कर 2,906 रुपए तक पहुंचे। इस बार जून बिक्री में कंपनी ने 8 साल में सबसे ज्यादा यूनिट बेची है।

बजाज ऑटो ने जून में 65 फीसदी बढ़कर 4.04 लाख यूनिट की बिक्री की है। ऑटो सेल्स के आंकड़े आने के बाद टाटा मोटर्स ने 2।86 फीसदी तक की तेजी दर्ज की है और शेयर उछलकर 277 रुपए तक पहुंच गया।

पिछले साल के मुकाबले टाटा मोटर्स की सेल जून में 50 फीसदी तक बढ़कर 56,773 यूनिट रही।