बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल, रवीना पिछले हफ्ते मुजफ्फरपुर गई थीं। आरोप है कि उनके आने से शहर में ट्रैफिक जाम लग गया था, जिसे लेकर मामला दर्ज कराया गया है।

वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में रवीना टंडन और मुजफ्फरपुर निवासी पिता-पुत्र प्रणव कुमार और उमेश सिंह के खिलाफ धारा 156(3) के तहत मामला दर्ज कराया है। साथ ही कोर्ट से गुजारिश की गई है कि वह इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दे।

रवीना टंडन ने प्रणव नाम के उसी शख्‍स के होटल का उद्घाटन 12 अक्टूबर को किया था। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 2 नवंबर तय की है।