हालही में एक हफ्ते में हुए दो रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि लापरवाही की वजह से हुए इन हादसों के बाद उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफा सौंप दिया है।

मंगलवार को औरैया में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस के डंपर से टकराने के बाद इसकी 10 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए।

एक हफ्ते के अंदर यूपी में ये दूसरा ट्रेन हादसा है। इससे पहले 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी।