प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ऐतिहासिक फिलिस्तीन यात्रा पर रामल्ला पहुंचे हैं। रामल्ला की यात्रा पर पहुंचने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वह तीन देशों की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति अब्बास के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और दोनों पक्षों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी जॉर्डन पहुंचे। पिछले 30 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली जॉर्डन यात्रा है। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जब मोदी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी इस मौके पर जॉर्डन के किंग के साथ मुलाकात की। साथ ही पीएम ने प्रवासी भारतीयों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को फिलिस्तीन पहुंचे । फिलिस्तीन यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के रास्ते फिलिस्तीन जाने में मदद करने पर ट्वीट कर जॉर्डन के शाह का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने हमें फिलिस्तीन जाने के लिए सहायता की है।