लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में 500 व 1,000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह गावों में विशेष शिविर लगाकर नोट बदलने की व्यवस्था करे,  ताकि लोगों को परेशानी न हो।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि केंद्र सरकार को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इन नोटों के बंद होने से गांवों के निवासियों, गरीबों व किसानों को कोई असुविधा न हो।

उन्होंने कहा है कि आम नागरिकों और व्यापारियों को नोटों के बदलाव में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अखिलेश ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केंद्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए।

कहीं टोल प्लाजा फ्री तो कहीं लिए जा रहे 500 के नोट

केंद्र की मोदी सरकार ने 500-1000 के नोटों पर प्रतिबंध क्या लगाया हर तरफ अफरा-कफरी मच गई। इसके प्रभाव से टोल प्लाजा भी अछूते नहीं रहे। 500-1000 के नोट रखने वाले यात्रियों ने टोल पर भारी जाम लगा दिया।

जबरदस्त जाम के चलते गुड़गांव टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया गया है। ये घोषणा सिर्फ एक घंटे के लिए की गई। वहीं मुंबई के बांद्रा सीलिंक रोड पर टोल बूथ में जाम खोलने के इरादे से 500 रुपये का नोट लेना शुरू कर दिया है। सरकार ने अब टोल प्लाजा पर 11 नवंबर तक 500 और 1000 के नोट लिए जाने का आदेश दिया है। टोल प्लाजा पर लगे लंबे जाम के चलते ये फैसला लिया गया है।