मेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की एक जैकेट पर विवाद बढ़ गया है। गुरुवार को मेलानिया अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरणार्थी बच्चों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया। लेकिन इसमें जो बात सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बनी, वो ये थी कि मेलानिया की जैकेट पर लिखा था- “I Really Don’t Care, Do You? यानी ‘‘मुझे तो बिलकुल परवाह नहीं है, क्या आपको है ?” अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह जैकेट बिना सोचे-समझे पहना गया था या फिर यह अमेरिका की फर्स्ट लेडी की ओर से कोई छिपा हुआ संदेश था ? अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था ?

मेलानिया गुरुवार को जब टेक्सस के लिए विमान में सवार हुई थी तो उन्होंने जो जैकेट पहन रखी थी, उसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। सोशल मीडिया में इसे लेकर बहसबाजी तेज होने लगी।  मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा-

‘‘इसमें कोई छिपा हुआ संदेश नहीं है। यह महज एक जैकेट है। टेक्सास के आज इस अहम दौरे के बाद मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया सारा ध्यान उनके कपड़ों पर केंद्रित न करे।’’