ग्रेटर नोएडा से मेगा फूड पार्क शिफ्ट होने की खबरों के बीच यूपी के सीएम योगी ने इस मुद्दे पर बाबा रामदेव से फोन पर बात की है। मंगलवार रात योगी ने बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की है। और अब उम्मीद है कि ये मेगा फूड पार्क उत्तर प्रदेश से बाहर शिफ्ट नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश महाना ने बताया, “मुख्यमंत्री योगी ने कल बाबा रामदेव से बात की। दरअसल उस जमीन का आवंटन पतंजलि आयुर्वेद के नाम पर किया गया था, लेकिन बाद में वे इसे पतंजलि फूड्स के तहत चाहते थे। एक और एमओयू पर हस्ताक्षर करने की कोई जरूरत नहीं है। इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।”

इससे पहले मंगलवार को रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि ग्रेटर नोएडा में मेगा फूड पार्क के लिए दी गई जमीन का आवंटन योगी सरकार ने रद्द कर दिया है। इसके बाद बालकृष्ण ने सरकार पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए प्रोजेक्ट को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की भी बात कही थी।