विजय माल्या गैर-जमानती वारंट जारी होने और ईडी की सख्ती के बाद से थोड़े डरे नजर आ रहे हैं। अब माल्या बैंकों को पैसा लैटाने के अपने प्रस्ताव में 2468 करोड़ रुपए और जोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। पहले माल्या ने कहा था कि वह बैंकों को 4400 करोड़ रुपए चुकाने के तैयार है। जब बैंकों ने प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो अब विजय माल्या ने समझौते की रकम बढ़ाकर 6,868 करोड़ रुपए कर दी है। मालूम हो, माल्या पर बैंकों को कुल 9000 करोड़ रुपया बकाया है। हालांकि विजय माल्या भारत वापस लौटने के सवाल पर चुप्पी साध रखी है।  एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह बैंकों को ज्यादा से ज्यादा 6,868 करोड़ रुपये लौटा सकते हैं। माल्या ने यह भी कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को फिर से चलाने की कोशिशें बढ़ते तेल के दामों, ऊंची टैक्स दर और खराब एयरक्राफ्ट इंजन की वजह से पूरी नहीं हो सकीं। इन सबकी वजह से उन्हें और उनके परिवार, यूबी ग्रुप और किंगफिशर फिनवेस्ट को 6,107 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

विदेशो में संपत्ति की जानकारी नहीं मांगी जा सकती
विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में दिए एफिडेविट में कहा कि वह, उनकी पत्नी और बच्चे एनआरआई हैं। उनकी पत्नी और तीनों बच्चे 1996 से ही कैलिफोर्निया में रह रहे हैं। उनके एनआरआई होने की वजह से उनसे विदेश में मौजूद संपत्ति की जानकारी नहीं मांगी जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए लोन का इस्तेमाल विदेशों में संपत्ति खरीदने के लिए नहीं किया गया।

माल्या ने छिपाई प्रोपर्टी की जानकारी
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय माल्या के 2010 से 2014 के बीच संसद को दिए गए एफिडेविट में तीन फ्लैट्स के बारे में जानकारी नहीं दी।  ये तीनों फ्लैट्स न्यूयॉर्क के एक ही टॉवर ट्रम्प प्लाजा में हैं। इस टॉवर को यूएस प्रेसिडेशिंयल कैंडिडेट की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प ने डेवलप कराया है। तीनों फ्लैट्स की कीमत 30.1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक दो फ्लैट्स का एड्रेस 39-D, 167 ईस्ट, 61st स्ट्रीट, न्यूयॉर्क है। तीसरे फ्लैट्स का एड्रेस 38 पीएचए, 167 ईस्ट 61st स्ट्रीट, न्यूयॉर्क है।इन फ्लैट्स के मालिकों में माल्या की बेटी तान्या का नाम भी शामिल है।
बैंकों के पास क्या ऑप्शन्स
किंगफिशर एयरलाइन्स अक्टूबर 2012 में बंद हो गई थी। दिसंबर 2014 में इसका फ्लाइंग परमिट भी कैंसल हो चुका है।  17 बैंकों ने 6,963 करोड़ से ज्यादा का लोन विजय माल्या को दिया था। इंटरेस्ट लगने के बाद टोटल लायबिलिटी 9091 करोड़ रुपए की हो चुकी है। 5500 करोड़ रुपए की माल्या की फ्री एसेट्स को बैंक टारगेट कर सकते हैं। अगर माल्या को-ऑपरेट नहीं करते तो उनकी एसेट्स कोर्ट ऑर्डर के जरिए सीज हो सकती हैं। बैंकें अब तक यूनाइटेड स्पिरिट्स के 1244 करोड़ रुपए के शेयर्स बेच चुकी हैं। अगर कोर्ट की तरफ से रोकी गई रकम फ्री हो जाती है, तो बैंक 2494 करोड़ रुपए जुटा सकते हैं। यूनाइटेड ब्रेवरीज में माल्या के 6724 करोड़ रुपए के शेयर्स हैं। इसमें से 3496 करोड़ रुपए के शेयर्स बैंकों को मिल सकते हैं। यूबी होल्डिंग्स में माल्या के 72 करोड़ रुपए की होल्डिंग है। इसमें से 62 करोड़ रुपए बैंकों को मिल सकते हैं। मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में माल्या अभी 25.74 कराेड़ रुपए की हिस्सेदारी रखते हैं। इसमें से बैंक 21 करोड़ रुपए हासिल कर सकते हैं। 150 करोड़ रुपए मुंबई में मौजूद एयरलाइन्स के हेडक्वार्टर्स किंगफिशर हाउस की सेल से आ सकते थे। लेकिन इसे कोई खरीददार नहीं मिला। लिकर किंग की गोवा में मौजूद प्रॉपर्टी किंगफिशर विला से 90 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।