– बालेन्दु शर्मा दाधीच

आप कहेंगे कि लोग अपने स्मार्टपोन को ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट और आकर्षक बनाने में जुटे हुए हैं और आप हमें उसको सिंपल मोबाइल फोन में तब्दील करने की सलाह दे रहे हैं। आखिर क्यों? तो बात बहुत सीधी है। बहुत से लोगों को स्मार्टफोन का इंटरफेस या चेहरा-मोहरा और जो कुछ उसमें नजर आता है, वह बहुत जटिल लगता है। उनके लिए यह फीचर बड़े काम का होगा। जैसे बुजुर्ग लोग जिनके लिए दर्जनों किस्म के आइकन्स से लैस स्मार्टफोन की खास उपयोगिता नहीं है क्योंकि उनकी ज़रूरतें सीमित हैं। इसी तरह बच्चे, जिनको आप खुद ही ज्यादा फीचर्स नहीं देना चाहेंगे ताकि वे अपनी पढ़ाई पर फोकस करें, इधर उधर न भटकें। और कभी-कभार हो सकता है कि आप खुद भी यह चाहें कि फीचर्स के झमेले से दूर हटकर अपने स्मार्टफोन को एकदम सिंपल बना लें ताकि जीवन कुछ सरल हो जाए। इतना सिंपल जैसे कि कोई फीचर फोन होता है, जैसे नोकिया के पुराने फोन।

तो यह संभव है कि आप अपने स्मार्टफोन को एकदम से सिंपल या सीधा-सादा फीचर फोन जैसा रूप दे सकते हैं। इसके लिए आपको उसकी सेटिंग्स में जाने की ज़रूरत है। अगर आपका स्मार्टफोन एक एंड्रोइड स्मार्टफोन है तो सबसे पहले गियर के निशान वाले आइकन पर उंगली से टैप करके सेटिंग्स को खोल लीजिए। अब एडवांस्ड सेटिंग्स पर जाएँ। इसमें एक सेक्शन दिखेगा, जिसका नाम है यूजर मोड। इसमें एक विकल्प दिखाई देगा- सिम्पल मोड।

जहाँ सिंपल मोड लिखा है, वहाँ पर टैप कीजिए जिससे एक नई स्क्रीन खुल जाएगी। इसमें आपको एक चित्र देखने को मिलेगा जो यह बताता है कि अगर आप सिंपल मोड को सक्रिय कर लेंगे तो आपका फोन इस तरह का दिखेगा। अगर यह आपकी ज़रूरत पूरी करता है तो नीचे दिए ‘एप्लाई’ बटन पर क्लिक कीजिए। तुरंत आपका फोन एक फीचर फोन जैसा सिंपल हो जाएगा।

अब आप इसका इस्तेमाल करके देखिए। एकदम बेसिक फीचर्स दिखाई देंगे, जैसे टेलीफोन डायलर, मैसेजिंग (एसएमएस), कॉन्टैक्ट्स, कैमरा, म्यूज़िक और गैलरी। याद कीजिए जिस नोकिया या सैमसंग के किसी फीचर फोन को आप किसी जमाने में इस्तेमाल करते थे, उसमें यह सब तो होता था ना!तो आनंद लीजिए अपने इस सिंपल फोन का।

अगर आप कभी फिर से अपने कॉम्प्लेक्स या स्मार्ट मोड में जाना चाहें तो अपनी स्क्रीन को दाईं तरफ स्वाइप करके देखिए। नया पेज खुलेगा, जिसमें एक विकल्प है- स्टैंडर्ड मोड। इसे दबाइए और आपका फोन फिर से अपने पुराने अवतार में लौट आएगा।

(इस लेख में दी गई तरकीब को आप यूट्यूब पर वीडियो के रूप में देख सकते हैं। यूट्यूब चैनल पर यहाँ जाएँ- https://www.youtube.com/BalenduSharmaDadhich-संपादक)