नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नूगा के साथ आने वाला अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी  वी 20 भारत में लॉन्च कर दिया है। देश में स्थित कंपनी के सभी रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री 6 दिसंबर से शुरू हो गई है। यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध है।

फोन के फीचर्स लॉन्चिंग से पहले ही कुछ रिटेलर्स ने लीक कर दिए थे, हालांकि उस समय कंपनी ने इसकी पुष्टि करने से इंकार कर दिया था। एलजी का मानना है कि यह कंपनी के जी5 स्मार्टफोन से बेहतर प्रदर्शन करेगा। एलजी इस फोन के साथ Bang & Olufsen कंपनी के हेडफोन भी मुफ्त में दे रही है। भारत में यह फोन 64जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है,  जिसकी कीमत 54,999 रुपये रखी गई है।

फोन में 5.7 इंच की बड़ी क्‍यूएचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसकी रिजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। फोन में एलजी वी10 स्मार्टफोन की तरह सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी गई है। फोन की सेकेंडरी डिस्प्ले 2.1 इंच की है, जिसका रिजोल्यूशन 1024 x 160 पिक्सल है। कंपनी ने पिछली बार के मुकाबले सेकेंड स्क्रीन के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट को पहले से बेहतर बनाया है। एलजी वी20 स्मार्टफोन क्ववॉलकैम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर काम करता है।

फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं,  सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है,  जिसे रिमूव भी किया जा सकता है।

यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है, साथ ही इसमें हाई-फाई साउंड सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में एचडी ऑडियो रिकॉर्डिंग, स्टेडी रिकॉर्डर 2.0, हाई-फाई वीडियो रिकॉर्डर दिया गया है। फोन के साथ कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया है। ऑफर के तहत ग्राहक पुराने फोन पर 20,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। कंपनी इसके साथ एसएफ कोटेड बैककवर भी दे रही है। एलजी वी20 को इस साल सितंबर महीने में सेन फ्रांसिसको में लॉन्च किया गया था।