कैटरीना कैफ़ लिखेंगी खुद के फिल्मी सफ़र पर किताब, नाम होगा ‘बार्बी ड्रीम्स’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर काफी दिनों से ऐसी खबरें हैं कि वो अपने फिल्मी करियर के बारे में किताब लिखना चाहती हैं। कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद कहा भी था कि वो अपने फिल्मी करियर पर एक किताब लिखना चाहती हैं। खबरों के मुताबिक, इस सिलसिले में कैटरीना ने एक पब्लिशिंग हाउस को अपनी किताब के लिए हां भी कह दिया है।
कहा जा रहा है कि उनकी इस किताब का नाम भी फाइनल किया जा चुका है। बॉलीवुड गलियारों में खबर है ति किताब का नाम ‘बार्बी ड्रीम्स’ रखा गया है। ये किताब सिर्फ एक मोटिवेशनल कहानी के तौर पर पेश की जाएगी। इसमें कैटरीना की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं होगा। किताब में कैटरीना के बचपन, उनके फिल्मी करियर और अलग-अलग देशों में उनके सफर के बारे में बताया जाएगा।
The following two tabs change content below.

ओपिनियन पोस्ट
ओपिनियन पोस्ट एक राष्ट्रीय पत्रिका है जिसका उद्देश्य सही और सबकी खबर देना है। राजनीति घटनाओं की विश्वसनीय कवरेज हमारी विशेषज्ञता है। हमारी कोशिश लोगों तक पहुंचने और उन्हें खबरें पहुंचाने की है। इसीलिए हमारा प्रयास जमीन से जुड़ी पत्रकारिता करना है। जीवंत और भरोसमंद रिपोर्टिंग हमारी विशेषता है।

Latest posts by ओपिनियन पोस्ट (see all)
- झारखंड निकाय चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी - 20/04/2018
- भारत तक सड़क-रेल नेटवर्क चाहता है चीन - 19/04/2018
- जस्टिस लोया की मौत पर राजनीति या कुछ और… - 19/04/2018
Leave a comment