निशा शर्मा।

फिल्म फिल्लौरी का ट्रेलर लांच हो गया है। फिल्म के लीड रोल में अनुष्का शर्मा, सूरज शर्मा और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर से पता लगता है कि फिल्म में अनुष्का भूत हैं हालांकि भूत क्यों बनी हैं इसकी जानकारी ट्रेलर नहीं देता। लेकिन जितना ट्रेलर में देखने को मिलता है उससे पता चलता है कि अनुष्का भूत है जो एक पेड़ पर रहती है। सूरज शर्मा के किरदार को पंडित बताता है कि वह भारी मांगलिक है तो उसे पेड़ से शादी करनी पड़ेगी (ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए) जिस पर सूरज अचंभा तो जताता है और कहता है आप मजाक कर रहे हैं क्या? लेकिन उसके अगले शॉट में पता चलता है कि सूरज पेड़ से शादी कर लेता है।

 पेड़ से शादी के बाद अनुष्का सूरज को बताती है कि उसने पेड़ से नहीं उससे शादी की है। जिसके बाद सूरज डर जाता है। यह डर स्वभाविक है और आपको हंसाता है। यह कॉमेडी आपको तब ओर गुदगुदाती है जब पता चलता है कि अनुष्का सिर्फ सूरज को ही नजर आती है।  सूरज की दुल्हन अनुष्का से पूछती है कि आपका कोई काम था जो पूरा नहीं हुआ और अनुष्का जवाब में कहती है कि “शायद” इसी शायद पर कॉमेडी रुकती है और कहानी फ्लैश बैक में चली जाती है। जहां कॉमेडी नहीं गंभीर प्रेम कहानी है।यहां दिलजीत दोसांझ का किरदार एक गायक है। बैक ग्राउंड में एक गीत बजता है साहिबां चल वहां जहां मिर्जा…  जिसमें गायक के साथ उसकी प्रेमिका है और प्रेमिका है अनुष्का। अनुष्का और दोसांझ कहानी में हीर- रांझां, रोमियो जूलियट और शशि पन्नू के किरदारो से कम नहीं लगते। फिल्म का माहौल आपको थोड़ा ही सही लेकिन पंजाब के प्रेमियों का एहसास जरुर करवाता है। यहां अनुष्का का नाम शशि है जो पंजाब की ऐतिहासिक प्रेम कहानी की नायिका रही है। नायक का जाना, लौटने का वादा करना और अपनी महबूबा का ख्याल रखने की बात इतना अंदेशा जरुर देती है कि फिल्म में प्रेम है, बिछोह है लेकिन प्रेमियों के बीच क्या होता है, दोनों का प्रेम परवान क्यों नही चढ़ पाता या क्या है कहानी में ट्विस्ट यह फिल्म के 24 मार्च को रिलीज होने पर ही पता लग पाएगा।

हालांकि सूरज शर्मा लाइफ ऑफ पाई में पहले ही अपने अभिनय से प्रशंसा बटोर चुके हैं लेकिन ट्रेलर बताता है कि फिल्म फिल्लौरी में भी वह स्भाविक अदाकारी करते नजर आएंगे।

अनुष्का शर्मा की यह NH10 के बाद दूसरी फिल्म है जिसे वह प्रोड्यूस कर रही हैं।

दिलजीत दोसांझ की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है इससे पहले वह पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आए थे। इस बार भी दोसांझ पंजाबी किरदार में दिख रहे हैं। अदाकारी और आवाज दोनों में दिलजीत को महारत हासिल है। अब फिल्म बताएगी कि तीनों में से कौन अदाकारी में बाजी मारता है और फिल्म की कौन सी USP दर्शकों को सिनेमा हॉल में खींच लाने के लिए मजबूर करती है। क्योंकि फिल्म फिल्लौरी से पहले भूतों के लेकर अमिताभ बच्चन की भूतनाथ और शाहरुख खान की चमत्कार बन चुकी है। लेकिन अनुष्का की फिल्म में भूत को लेकर क्या अलग है यह देखना दिलचस्प हो सकता है।