क्‍या आपके शहर, गांव या मोहल्ले की सडक़ें खराब हैं, उनकी मरम्मत नहीं होती या कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी खास सडक़ की मरम्मत साल में दो-तीन बार की जाती है? यदि सडक़ से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो आप आरटीआई के जरिये इस समस्या का समाधान पा सकते हैं. दरअसल, सडक़ निर्माण एक ऐसा सरकारी कार्य है, जिसमें आम तौर पर भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिलते हैं. ठेकेदार से लेकर इंजीनियर और सरकारी अधिकारी तक सडक़ निर्माण के जरिये लूट मचाते हैं. एक सजग नागरिक के तौर पर आप सूचना का अधिकार कानून का इस्तेमाल करते हुए ऐसी लूट और भ्रष्टाचार को खत्म कर सकते हैं, साथ ही अपने इलाके की सडक़ भी दुरुस्त बना सकते हैं. नीचे दिए आरटीआई आवेदन का इस्तेमाल कीजिए और अपने गांव, शहर या मोहल्ले की सडक़ ठीक कराइए. आप चाहें तो अपना आरटीआई अनुभव हमारे साथ साझा कर सकते हैं, जिसे हम ओपिनियन पोस्ट में प्रकाशित करेंगे.

आवेदन का प्रारूप

सेवा में,

लोक सूचना अधिकारी

(विभाग का नाम)

(विभाग का पता)

विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन

 

महोदय,

नीचे सडक़ों की एक सूची दी गई है:-

(यहां सडक़ों का विवरण दें)

उपर्युक्त सडक़ों के संबंध में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराएं:-

  1. दिनांक…………..से……….के बीच इनमें से प्रत्येक सडक़ की मरम्मत (थोड़ी, बहुत या बड़े पैमाने पर) कितनी बार हुई?
  2. यदि कार्य विभाग द्वारा कराया गया, तो प्रत्येक ऐसे कार्य के संबंध में निम्न सूचनाएं उपलब्ध कराएं:-

अ.कार्य से संबंधित स्टॉक रजिस्टर की प्रति

ब. कार्य से संबंधित लेबर रजिस्टर की प्रति

स. उन स्थानों की वास्तविक स्थिति, जहां कार्य किया गया

द. कार्य कब हुआ?

प. कार्य के लिए प्रयोग की गई सामग्री का मिश्रण क्या था?

  1. यदि कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया, तो उससे संबंधित निम्न सूचनाएं उपलब्ध कराएं:-

अ. मेजरमेंट बुक की प्रति (एबस्ट्रेक्ट व रिकॉर्ड, दोनों ही

प्रविष्टियों का विवरण)

ब. स्केच की प्रति

स. खर्च के आकलन के विवरण की प्रति

द. यदि कांट्रेक्ट में किसी प्रकार की गारंटी की व्यवस्था थी, तो

उसके विवरण की प्रति उपलब्ध कराएं तथा उन स्थितियों का

विवरण दें, जिनमें उक्त गारंटी व्यवस्था प्रभावी होती है.

प. उन सहायक एवं कार्यपालक अभियंताओं के नाम बताएं, जिन्होंने

इन प्रत्येक कार्यों का निरीक्षण किया और भुगतान की स्वीकृति

दी. उनके द्वारा कार्य के किस भाग का निरीक्षण किया गया?

फ. क्या अब तक कभी गारंटी व्यवस्था का प्रयोग किया गया है?

  1. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 2(जे)(३) के तहत मैं इन सडक़ों के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का विभाग द्वारा प्रमाणित नमूना लेना चाहता हूं. नमूना मेरे द्वारा चयनित स्थान से मेरी उपस्थिति में एकत्र किया जाए और यह सीलबंद हो तथा विभाग द्वारा यह प्रमाणित किया जाए कि सीलबंद नमूना कार्य की सामग्री का असली नमूना है. कृपया मुझे दिन, समय तथा स्थान की सूचना दें, जब मैं नमूना लेने के लिए आ सकंू.
  2. अब इन सडक़ों की मरम्मत कब होगी?

आवेदन शुल्क के रूप में 10 रुपये अलग से जमा कर रहा/ रही हूं.

या

बीपीएल कार्ड धारक हूं, इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं. मेरा बीपीएल कार्ड नं…………..है.

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/ कार्यालय से संबंधित न हो, तो सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन संबंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों की समयावधि के अंतर्गत हस्तांतरित करें. साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बताएं.

 

भवदीय

नाम:

पता:

फ ोन नं:

संलग्नक:

(यदि कुछ हो)