दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद बल्‍लेबाज हाशिम अमला ने जोहानिसबर्ग में अपने 100वें टेस्‍ट मैच को यादगार बना दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अनेक बड़ी पारियां खेलने वाले भारतीय मूल के इस बल्‍लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच के पहले दिन बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपना नाम उन चुनिंदा बल्‍लेबाजों में शामिल कर लिया जो 100वें टेस्‍ट में शतक जमाने में सफल रहे हैं। अमला ने रंगना हेराथ की गेंद पर चौका जमाकर अपना शतक पूरा किया।

इंग्‍लैंड के काउड्रे ने सबसे पहले किया था यह कमाल
इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्‍लेबाज कॉलिन काउड्रे थे जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1968 में 104 रन की  पारी खेली थी। उनके अलावा इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक स्‍टीवर्ट ने भी यह कमाल किया है। स्‍टीवर्ट ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2000 में 105 रन की पारी खेली थी।

मियांदाद, इंजमाम दोनों ने भारत के खिलाफ किया था यह करिश्‍मा
पाकिस्‍तान के दो बल्‍लेबाज जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक भी इस करिश्‍मे को अंजाम दे चुके हैं। खास बात यह है कि इन दोनों ने प्रबल प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ही यह उपलब्धि अपने नाम लिखाई थी। वैसे तो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैसे भारत के कई बल्‍लेबाज 100 से अधिक टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन कोई भारतीय 100वें टेस्‍ट में शतक नहीं बना पाया है।

पोटिंग ने 100वें टेस्‍ट की दोनों पारियों में बनाए थे शतक
इस मामले में सबसे अनोखी उपलब्धि ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोटिंग की है जिन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक बनाकर इतिहास ही रच दिया था। पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में इस उपलिब्‍ध को हासिल किया था।