अहमदाबाद-पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की मुसीबतें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें सूरत पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हार्दिक पर लगे विद्रोह के चार्ज कथित तौर पर उनके 3 अक्टूबर के भड़कीले बयानों की वजह से लगे थे जिनमें उन्होंने पाटीदारों को उकसाया कि वो आत्महत्या करने कि बजाय पुलिसवालों को मारें। लेकिन अब एक और मसला सामने आया है। मेहसाना डिस्ट्रिक्ट में हार्दिक के खिलाफ 3 और शिकायतें दर्ज हुई हैं। बेचराजी और मोढेरा में एक सार्वजनिक अधिसूचना का उल्लंघन करने में उनका हाथ बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि 23 जुलाई को एक पाटीदार रैली के दौरान फूटी हिंसा और बर्बरता में भी हार्दिक का हाथ है।