अस्‍पतालों और डॉक्‍टरों के कारनामे आए दिन उजागर होते रहते हैं। कभी ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में कैंची छूट जाती है तो कभी चिमटी। लेकिन जो ताजा मामला सामने आया है वह काफी गंभीर है। बात मध्‍य प्रदेश के इंदौर स्थित यशवंत राव अस्‍पताल की है जहां ऑपरेशन थियेटर में दो बच्‍चों को ऑक्सीजन की जगह नाइट्रस ऑक्साइड  गैस दे दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

अस्पताल के जिस ऑपरेशन थिएटर में बच्चों की मौत हुई है, वह पांच दिन पहले ही शुरू किया गया था। बच्चों की मौत के बाद ऑपरेशन थिएटर सील कर दिया गया है और जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। ऑपरेशन थियेटर बनाने वालों के ख़िलाफ़ लापरवाही और ग़ैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और ऑपरेशन थियेटर बनाने वाले ठेकेदार को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

इस सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सुमित शुक्ला का कहना है, हमें ये लगता है कि जो ऑक्सीजन और नाइट्रस की लाइन आ रही है उसमें कुछ गड़बड़ी हुई है। हमने मामला दर्ज करा दिया है। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की ढंग से जांच करे।