babulal gaur

babulal gaurवरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से लडऩे की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, गौर को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला है, जिसने राज्य के सियासी पारे को गर्म कर दिया है. भाजपा से नाराज चल रहे बाबू लाल को भोपाल लोकसभा सीट से लडऩे का ऑफर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उनसे एक मुलाकात के दौरान दिया. भाजपा से गौर की नाराजगी उन्हें कांग्रेस के करीब ले जा सकती है. हालांकि, गौर ने अभी दिग्गी राजा का ऑफर स्वीकार नहीं किया है, लेकिन वह इस पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने यह संकेत जरूर दे दिया है कि उनके दिन अभी लदे नहीं हैं और वह लोकसभा चुनाव लडऩे के मूड में हैं. बता दें कि हाल में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने बाबू लाल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. हालांकि, उनकी बहू कृष्णा को टिकट जरूर दिया गया, लेकिन इसके लिए गौर को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके चलते वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गौर ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी और उसी के साथ इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि वह कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. राहुल से उनकी मुलाकात खुद दिग्विजय सिंह ने कराई थी. इस दौरान राहुल ने उनसे कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था.