देशभर में हाल ही में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के कई मामलों के बाद विभिन्न संगठनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने का कैंपेन चलाया है।

हरियाणा के बल्लबगढ़ में ट्रेन में ईद की खरीदारी करने जा रहे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, उसी दिन पश्चिम बंगाल में कथित रुप से गाय की चोरी के आरोप में तीन लोगों की हत्या, हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पुलिस अफसर अयूब पंडित की हत्या और इससे पहले राजस्थान के अलवर में भीड़ द्वारा पहलू खां की हत्या जैसे मामलों का विरोध जताने के लिये सोशल मीडिया पर भी एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुसलमानों से ईद पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने को कहा गया है।

सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं #EidWithBlackBand के साथ आईये आपको बताते हैं-

फाउजन अरशद ट्वीट करते हैं कि राज्यों में आतंकवाद को आयोजित करना बंद करें-

https://twitter.com/fauzan_arshad/status/878913610759589892

मैनिपुलेटिड ईद नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर ईद मना रहा हूं, काली पट्टी से उन मासूम लोगों के लिए प्रोटेस्ट कर रहा हूं जिन्हें बेवजह मारा जा रहा है-

लाला बुंदेलखंडी लिखते हैं कि मैं  को समर्थन देता हूं-

https://twitter.com/The_Vineetism/status/878910013179273217

सर्वरे लिखते हैं कि वह बेवजह भीड़ के द्वारा लोगों को मारने के विरोध में हूं-

इमरान प्रतापगढ़ी लिखते हैं कि हमारा ये विरोध हर उस उन्मादी भीड़ के खिलाफ़ है जो हिंसा के सहारे गाँधी के भारत को गोडसे का भारत बनाना चाहती है 

मौहम्मद जाहिद लिखते हैं कि भीड़तंत्र से दरअसल हमें नहीं लोकतंत्र को खतरा है , भीड़तंत्र दरअसल देश के लोकतंत्र को मार रही है