फ्रांस के टूलो शहर में शुक्रवार को फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। पहली घटना शहर के कारकासोन इलाके में हुई, जहां एक बंदूकधारी हमलावर ने एक पुलिसवाले को गोली मार दी। वहीं, दूसरी घटना ट्रेबेस इलाके में हुई। यहां हमलावर ने एक सुपरमार्केट में घुसकर कुछ लोगों को बंधक बनाने के लिए गोलीबारी कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर करीब सुबह 11:15 बजे ट्रेबेस के सुपरमार्केट में घुसा था।

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर है कि हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है।

बता दें कि जनवरी 2015 में व्यंगात्मक मैगजीन शार्ली हेब्दो के ऑफिस में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस हाई अलर्ट पर है। इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई थी।  इसके बाद नवंबर 2015 में फ्रांस के पेरिस शहर के बार, रेस्टोरेंट, कॉन्सर्ट वेन्यू और नेशनल स्टेडियम में आतंकी हमले हुए थे जिनमें 130 लोगों की मौत हुई थी।

जुलाई 2016 में बेस्टिल डे सेलिब्रेट कर रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने ट्रक चढ़ा दिया था। इस हमले में 84 लोगों की मौत हुी थी, इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।