नोटबंदी के बाद आम जनता को पैंसों से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कैश के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं ऐसे में एक शादी में करोड़ों रुपए खर्च होने की ख़बर से सब हैरान हैं।

रईस कारोबारी और पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी की पांच दिन चलने वाली शादी में 5 अरब रुपए खर्च का अनुमान है।

रेड्डी ने मामले में कहा कि उन्होंने बंगलौर और सिंगापुर में प्रॉपर्टी गिरवी रखी है और छह महीने पहले सारा भुगतान कर दिया गया था, जब समारोह की योजना तैयार की थी।

लेकिन आम जनता के गले से यह बात उतरने का नाम ही नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर शादी पर किए गए खर्चे को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं पढ़ने को मिल रही हैं। इस बीच राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि काले धने के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री के अभियान में रईस लोग शामिल हैं या नहीं।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सदस्य रेड्डी भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से तीन साल क़ैद में रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल ज़मानत पर रिहा किया गया।

समारोह स्थल बैंगलोर पैलेस में तैयारियां कई महीने से जारी हैं। बता दें कि भारत मोटे तौर पर नक़दी आधारित अर्थव्यवस्था है और शादी में ज़्यादातर ख़र्च नक़द ही होता है। ऐसे में रेड्डी की बेटी पर ऐसे समय में कैश खर्च होने को लेकर सवाल उठाना लाजमी है जब आम जनता पीएम की कालेधन को रोकने की मुहिम के चलते परेशानियां उठा रही हो।