दुनिया में अपनी आवाज और अभिनय का जलवा बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा को देश के चौथे बड़े सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रियंका को इस सम्मान से सम्मानित किया । देसी गर्ल साड़ी में सम्मान लेती दिखीं । अपने तेरह साल के फिल्मी करियर में पद्म श्री पाने पर प्रियंका काफी खुश थीं। पद्मश्री सम्मान के बाद 13yrs of PadmaShriPriyanka  Twitter पर ट्रेंड करने लगा ।

https://twitter.com/PeeCeeManiac/status/719786996109971456

कनाडा में अमेरिकन शो क्वांटिको की शूटिंग को छोड़ प्रियंका कल ही देश लोटी हैं । प्रियंका ने हाल ही में अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ‘क्वोंटिको’ में अपनी भूमिका से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई है। अपने परिवार से मिलने और पद्म श्री पाने के इंतजार को प्रियंका ने कुछ इस तरह जाहिर किया था।

वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिल्म अभिनेता रजनीकांत को भी पद्म सम्मान दिया । सुपरस्टार रजनीकांत को मनोरंजन जगत में उनके बेहतरीन योगदान के लिए देश के दूसरे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है।

इसके बाद अभिनेता रजनीकांत को ट्वीटर पर बधाई दी जाने लगी भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बधाई देते हुए लिखा कि पद्म विभूषण मिलने पर अभिनेता को बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और गायक उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया। गायक उदित नारायण को संगीत की दुनिया में उनके अनुपम योगदान के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया। उदित तीन दशकों से अधिक समय से संगीत जगत का हिस्सा रहे हैं। स्वामी दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान मिला । सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 मार्च को देश की 56 मशहूर हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किया था। राष्ट्रपति भवन में यह भव्य समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें कई दिग्गज हस्तियों को भी पुरस्कार से नवाजा गया ।