नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बच्चों की सेहत के मद्देनजर अब स्कूलों को बंद करने पर भी विचार हो रहा है।

धुंध से लोगों को हो रही परेशानी पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) भी सक्रिय हो गया है। इस बाबत एनजीटी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए इस सिलसिले में जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है। धुंध की वजह से दिल्ली में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। नवंबर के महीने में इतनी कम विजिबिलिटी पिछले कई सालों में नहीं रही।