असम अपने विनिर्माण अवसरों और भौगोलिक रणनीति के फायदों को विदेशी और घरेलू निवेशकों के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए फरवरी में पहले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। 3 और 4 फरवरी को आयोजित ‘एडवांटेज असम : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उद्योगपति रतन टाटा और मुकेश अंबानी भी इस समिट में शिरकत करेंगे। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस समिट के बारे में बताया, ‘यह आयोजन तेजी से उभरती हुई अर्थव्यव्स्थाओं, आसियान और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए असम की निर्यात उन्मुख विनिर्माण और सेवाओं के लिए अवसरों को उजागर करेगा।’
इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य असम के भौगोलिक रणनीतिक लाभों और विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य दक्षताओं और राज्य सरकार द्वारा की गई नीतिगत पहलों पर प्रकाश डालना है। सोनोवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष ध्यान रख रहे हैं। इस क्षेत्र के लिए उनकी कई पहलों से शिखर सम्मेलन को सफलता का आधार मिलेगा। राज्य ने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, जैविक खेती और बांस, हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प, अंतरदेशीय जल परिवहन, बंदरगाह टाउनशिप और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स सहित कई फोकस सेक्टरों की पहचान विकास के लिए की है। इनके अलावा फोकस क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं, फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों, प्लास्टिक और पेट्रो रसायन, बिजली, पर्यटन, आतिथ्य और कल्याण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और नागरिक उड्डयन शामिल हैं। इस शिखर सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने और राज्य में कारोबारी क्षमता और निवेश के अवसरों का प्रदर्शन भी किया जाएगा
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ऋषिकेश गोस्वामी ने कहा, ‘घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, टोरंटो, सैनफ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, टोक्यो, सियोल और सिंगापुर में आयोजित रोडशो में पहले ही निवेशकों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। भारत और विदेशों से उद्योग जगत के लगभग 2000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों के साथ एक बैठक की जिसमें रतन टाटा, मुकेश अंबानी, आदि गोदरेज, किशोर बियानी, गौतम सिंघानिया, हर्ष मारीवाला और सुभाष चंद्रा शामिल थे। असम में निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें आमंत्रित किया है।’