नई दिल्ली (सुनील वर्मा)। क्या इंडोनेसिया पुलिस की सुरक्षा में कैद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन सही सलामत भारत आ सकेगा ? कहीं ऐसा तो नहीं कि डॉन को लेने इंडोनेसिया जा रही सीबीआई और मुंबई पुलिस की संयुकत टीम पर दाऊद के शूटर जानलेवा हमला कर दें । छोटा शकील ने छोटा राजन को खत्म करने की जो सौगंध खाई है क्या वो उसको पूरा कर देगा । ऐसे कई सवाल उस वक़्त खड़े हो रहे है जब छोटा राजन को इंडोनेशिया से वापस लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सीबीआई और मुंबई पुलिस की एक टीम बाली जाने के लिए तैयार है। लेकिन इस टीम पर खतरा मंडरा रहा है। इसीलिए भारत सरकार ने इंडोनेशिया सरकार से अपनी टीम की सुरक्षा को पुख्ता करने की गुजारिश की है।

दाऊद के शूटर छोटा शकील ने खाई है राजन को मारने की कसम
दाऊद के शूटर छोटा शकील ने खाई है राजन को मारने की कसम

बाली की जेल में बंद छोटा राजन को भारत लाए जाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है। सीबीआई और क्राइम ब्रांच के उन अधिकारियों का चयन कर लिया है, जो छोटा राजन को लाने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे। लेकिन खुफिया सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली है कि राजन के लेने के लिए बाली जा रही टीम पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
बाली जा रही टीम पर मडंरा रहे खतरे के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई ने इस सूचना को गंभीरता से लिया है। जिसके चलते भारत ने इंडोनेशिया सरकार से इस बात की गुजारिश की है कि बाली आने वाली भारतीय टीम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। टीम के सदस्यों के रहने की जगह भी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हो. टीम की सुरक्षा के मद्देनजर खास निगरानी की जाए।
जिस खतरे की आशंका के चलते भारत ने इंडोनेशिया सरकार से टीम के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, वह किसकी वजह से है? और कैसा खतरा है? इस सवाल पर क्राइम ब्रांच और सीबीआई के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
हालांकि इस मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने दबी जबान में बताया कि छोटा राजन को इंडोनेशिया से वापस लाने वाली पर टीम पर अंडरवर्ल्ड के लोग हमला कर सकते हैं।
इस मामले का खुलासा होने के बाद भारत ने इंडोनेशिया सरकार के सामने सारे हालात रख दिए हैं। सीबीआई और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पर मंडराने वाले खतरे को लेकर भारत ने अपनी चिंता वहां की सरकार के सामने जता दी है। गुप्त सूचना के मुताबिक इस टीम पर हमला हो सकता है। अवगत करा दे की छोटा राजन की गिरफ़्तारी के बाद छोटा शकील का मीडिया में बयान आया था की वह उसकी गिरफ़्तारी से खुश नहीं है लेकिन वह छोटा राजन को फिर भी जल्द ही मार देगा । सीबीआई टीम की आशंका को छोटा शकील की इस धमकी से जोड़कर भी देखा जा रहा है ।